Lionel Messi, The GOAT of Football Seen with a Goat in latest Photoshoot | वनइंडिया हिंदी

2018-06-05 1

Lionel messi, Referred as the GOAT means 'Greatest Of all Time' seen with a Goat. Lionel messi was involved in a photoshoot with a Known Magazine. Argentina skipper is set to play his last world Cup. Argetina Reached in the finals in 2014 world cup.

बचपन में हम सबने GOAT का मतलब बकरी पढ़ा है. लेकिन, जब बड़े हुए तो अंग्रेजी के इस शब्द का मतलब ही बदल गया. अब GOAT का मतलब होता है 'GREATEST OF ALL TIME. जब किसी खेल में किसी खिलाड़ी को लगभग भगवान का दर्जा मिल जाता है. तो उन्हें खेल प्रेमी GOAT के नाम से पुकारते हैं. उदाहरण के तौर पर टेनिस में ये नाम रोजर फेडरर को मिला है. तो वहीं, एथलेटिक्स में ये नाम युसैन बोल्ट को प्राप्त है. फुटबॉल की दुनिया में पेले, माराडोना को महान कहा गया. लेकिन, सोशल मीडिया के इस जेनेरेशन ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को GOAT नाम दे दिया.